Bihar news: कैमूर चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जगरिया के ग्राम दुलहरा में बुधवार की दोपहर 12 बजे के करीब गांव के ही निवासी एक अधेड़ तालाब में नहाने के क्रम में तालाब के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए, स्थानीय लोगों के द्वारा शोर मचाए गया काफी खोजबीन के बाद भी अधेड़ को बरामद नहीं हो सका।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अधेड़ की पहचान ग्राम दुलहरा के निवासी स्वर्गीय किशुन बिंद के 52 वर्षीय पुत्र गंगा बिंद के रूप में हुई है स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के करीब अधेड़ गांव के ही तालाब में नहाने गए थे, उस दौरान नहाते नहाते गहराई वाले स्थल पर पहुंच गए और पैर फिसलने के कारण व गहरे पानी में चले गए डूबते हुए गांव के ही एक महिला और एक छोटा बच्चा ने देख लिया, जिसके बाद उन लोगों के द्वारा शोर मचाया जाने लगा, शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
जिसके बाद तत्काल लोगों के द्वारा तालाब में घुसकर ढूंढने का प्रयास किया गया कुछ लोगों के द्वारा जाल डालकर भी पता लगाया मगर काफी देर तक जब अधेड़ का शव बरामद ना हो सका तो लोग थक-हार कर तालाब से बाहर निकल गए, वहीं घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर पुलिस पहुंची, जिसके बाद सभी लोगों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि गोताखोर को बुलवाकर अधेड़ को ढूंढने का प्रयास किया जाए।
- सासाराम में दोहरे हत्याकांड से दहशत, जमीन विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलरों को मारी गोली
- बैंक खाता किराये पर चलाकर साइबर ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद
बताया जा रहा है गंगा बिंद की पत्नी की मौत काफी समय पहले हो गई है 3 पुत्र हैं जिसमें 2 पुत्र अलग राज्य में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं जबकि एक पुत्र गांव पर ही रहकर मेहनत मजदूरी करके घर परिवार का खर्च चलाया जाता है तीनों पुत्र का विवाह हो चुका है।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों से डूबने से संबंधित जानकारी ली गई, जिनके द्वारा बताया गया कि नहाने के क्रम में वृद्ध को डूबते हुए लोगों ने देखा है जिसके बाद तालाब में ढुंढने के काफी प्रयास किए गए, ग्रामीणों की मांग पर दो मच्छुआरों को भी बुलवा कर देर शाम तक खोज चलती रही मगर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है, स्थानीय लोगों ने बताया डूबने वाले व्यक्ति कुछ मानसिक रुप से विक्षिप्त है अंधेरा होने के कारण खोजबीन रोक दिया गया है, घटना स्थल पर दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई है, गुरुवार की सुबह फिर से खोजबीन की जाएगी जिसके लिए मछुआरों की एक और टीम बुलवाई गई है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद