Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
In Bihar, a case of suicide by hanging has come to light in Plus Two High School Road Malaypur under Malaypur police station area of Jamui district, the incident came to light when the door was not opened by the deceased person for a long time. It was seen that the person was hanging from the noose in the room.
- गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा
इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई मौके पर जुटे लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी, सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद परिजनों से इस घटना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली गई जिसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
As soon as the information was received, a large number of local people gathered on the spot, the people gathered on the spot informed the local police station. After that the body was sent to Sadar Hospital for post-mortem.
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
मृतक युवक की पहचान स्वराज गिरधारी सिंह के 42 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है, आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का आमदनी का कोई साधन नहीं होने के कारण वह कई महीनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
The deceased person has been identified as Rakesh Kumar Singh, 42-year-old son of Swaraj Girdhari Singh, it is being told by the people that the deceased person has been going through financial crisis for several months due to no means of income. Was.
- गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
- प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना
मृतक के मां के पेंशन के सहारे पूरे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था, इसी कारण से व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, व्यक्ति के मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, स्वजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है, मृतक व्यक्ति के को 2 पुत्र हैं, इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।
With the help of the pension of the deceased’s mother, the whole family was being supported, for this reason the person committed suicide by hanging. Yes, the deceased person has 2 sons, due to this incident there is mourning in the whole locality.
- नाबालिग को भगा ले जाने के मामले मे युवक गिरफ्तार
- मारपीट कर जमीन के कागजात व पैसे छीन लेने के मामले में दर्ज हुई FIR