Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई निवासी 22 वर्षीय मिथिलेश कुमार की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। मिथिलेश बीते 18 अगस्त की शाम मरहिया हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चार दिनों तक इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान मिथिलेश कुमार (पिता- नगीना राम) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 18 अगस्त को शाम करीब 4 बजे मिथिलेश अपने बुआ के घर अकोढ़ी मेला बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मरहिया हाईवे के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें भभुआ सदर अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उनकी मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को गांव लाया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक के परिवार पर गहरा संकट
मिथिलेश अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। परिजन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं और मिथिलेश भी मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में रहते थे। परिजनों के अनुसार, वह करीब 6 महीने पहले ही गांव लौटे थे।
सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि मिथिलेश की शादी इसी साल 29 मई को पिंकी कुमारी से शादी हुई थी। शादी के तीन महीने बाद ही उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और घर में कोहराम मचा हुआ है।