Home भभुआ सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा ब्रेक: ब्लैक स्पॉट्स की दोबारा जाँच और ‘गुड...

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा ब्रेक: ब्लैक स्पॉट्स की दोबारा जाँच और ‘गुड सेमेरिटन’ को सम्मान देने का निर्णय

कैमूर में सड़क सुरक्षा पर बड़ा फैसला: ब्लैक स्पॉट की दोबारा जांच, गुड सेमेरिटन को मिलेगा सम्मान

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण

Bihar | कैमूर: जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार (30 दिसंबर 2025) को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। इसमें जिले के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण

ब्लैक स्पॉट्स का होगा दोबारा भौतिक सत्यापन
बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) का पुनः भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां सुधारात्मक कार्यों के बावजूद सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां वैज्ञानिक तरीके से

श्लेषण कर ठोस कदम उठाए जाएं।
साथ ही बीते एक वर्ष के दुर्घटना आंकड़ों के आधार पर नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां जेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफिक लाइट और रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया गया।

अवैध पार्किंग और सुरक्षा मानकों पर सख्ती
राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए—
एनएच किनारे स्थित होटलों की जांच की जाएगी ताकि अवैध पार्किंग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
हाईवे किनारे स्थित स्कूलों के सामने बड़े साइनेज बोर्ड और रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए गए।
एनएचएआई को निर्देश दिया गया कि सड़क पर बने सभी अवैध कट और गैप को तत्काल बंद कराया जाए।
सड़क निर्माण एजेंसियों को रिफ्लेक्टिव लाइट और सफेद पट्टी लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।

वाहन जांच अभियान और ‘गुड सेमेरिटन’ को मिलेगा सम्मान
परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से हेलमेट, सीट बेल्ट और ई-रिक्शा/ऑटो के सुरक्षित संचालन की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले ‘गुड सेमेरिटन’ (नेक मददगार) व्यक्तियों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया। ऐसे लोगों को आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (भभुआ/मोहनिया), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल व ग्रामीण कार्य विभाग) एवं नगर परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना रहा।

Exit mobile version