Home चैनपुर नंप हाटा में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन...

नंप हाटा में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त—दुकानदारों को खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

गर पंचायत हाटा में सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

हाटा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bihar: कैमूर। चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में सोमवार की दोपहर सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने की। इसमें चैनपुर बीडीओ, सीओ, ईओ सहित कई विभागीय अधिकारी शामिल हुए और क्षेत्र में बढ़ती जाम की समस्या पर गंभीर चर्चा की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hata Nagar Panchayat News

अतिक्रमण के कारण बढ़ रही जाम की समस्या

चैनपुर सीओ अनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत हाटा में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर लेने से प्रतिदिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। जिला प्रशासन द्वारा मिले निर्देश के बाद हाटा सभागार में विस्तृत समीक्षा बैठक की गई, जिसमें बीडीओ शुभम प्रकाश, ईओ प्रतीक्षा प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रदीप केसरी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और विद्युत अभियंता शंभू कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

दुकानदारों को अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील

बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले चरण में माइकिंग के माध्यम से आम लोगों और दुकानदारों को सूचित किया जाएगा कि वे स्वेच्छा से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें।
यदि सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती किए जाने का भी निर्णय लिया गया।

सड़कों का चौड़ीकरण, डिवाइडर और लाइटिंग की होगी व्यवस्था

नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि बैठक में कई विकासात्मक योजनाओं पर सहमति बनी है। जिनमें प्रमुख हैं—

सड़कों का चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, बीच में पोल लगाकर लाइटिंग की व्यवस्था, अस्थायी बस स्टैंड की स्थापनाकूड़ा डंपिंग स्थल का चिन्हांकन, नापी और घेराबंदी, गीले कचरे से खाद निर्माण के लिए स्थान की स्वीकृति

उन्होंने कहा कि जल्द ही इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू किए जाएंगे, जिससे नगर पंचायत हाटा की व्यवस्था और स्वरूप में बड़ा सुधार आएगा।

Exit mobile version