Bihar: जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत करमटिया जंगल में 13 जून को हुए लूटकांड का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया की बीते 13 जून को जिले के सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया जंगल में दो बाइक पर सवार 4 अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का बल दिखा कर भेलवा मोहनपुर निवासी विनोद यादव से 10 हजार रुपया नगदी, मोबाइल और बाइक छीन लिया गया था। इस सम्बन्ध में पीड़ित के द्वारा सोनो थाना में आवेदन दिया गया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 21 एवं 22 जून को अलग – अलग जगहों पर छापेमारी किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जंहा छापेमारी के दौरान हीरो स्पलेंडर बाइक (बीआर46F1362) सहित लूटकांड में प्रयुक्त आई स्मार्ट बाइक (बीआर46E1150), ग्लैमर बाइक (बीआर46E0484) के अलावा लूट का 7500 रुपया नगदी और चार मोबाइल को बरामद करते हुए कांड में संलिप्त कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के सुंदरीटांड़ निवासी मिठू कुमार, बरमसिया निवासी मनीष कुमार यादव, महापुर निवासी सुमन कुमार एवं सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद निवासी नीरज कुमार उर्फ धोनी तथा गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा निवासी कुलदीप यादव के रूप में की गई है।
एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार मिठू कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ सोनो में दो और झाझा थाना में दो संगीन मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी, प्रशिक्षु पुअनि. कुणाल कुमार, झाझा थाना के पुलिस पदाधिकारी, तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी एवं सोनो थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Post Views: 52