Bihar: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जंहा उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए बोले गए अपमानजनक शब्द पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया की तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के पैसे से पले बढ़े हैं, उनमें संस्कार आ ही नहीं सकता। वह संस्कारहीन हैं। उन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं है। इसलिए गरीबी का दर्द क्या जानेगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबकि पीएम मोदी ने गरीबों के सपने को पूरा किया। गरीबों को मकान दिया, भोजन दिया, इलाज दिया। गरीब उन्हें अपना मसीहा समझते हैं। तेजस्वी ने पीएम का नहीं बल्कि देश के करोड़ों गरीबों का अपमान किया है। उन्होंने आगे कहा की कहा गया है, गरीब सताए तीन गए रावण, कौरव, कंस। उसकी प्रकार तेजस्वी और लालू परिवार का भी खात्मा हो जाएगा।
वही बिहार सरकार की पेंशन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा पर तेजस्वी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद ने कहा, पेंशन की राशि बढ़ने से तेजस्वी को टेंशन है। वह दबाव में हैं। मालूम हो कि बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी है। तेजस्वी ने इसपर कहा था कि महागठबंधन के टेंशन में पेंशन की राशि बढ़ी है।
Post Views: 55