Home चैनपुर शौच के लिए बाहर गई नाबालिग हुई लापता, पुलिस ने किया सकुशल...

शौच के लिए बाहर गई नाबालिग हुई लापता, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

चैनपुर: शौच के लिए गई लापता नाबालिग को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

कैमूर (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 नवंबर की शाम शौच के लिए घर से निकली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया है। नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत उसके पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैसे हुई घटना?

19 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे नाबालिग शौच जाने की बात कहकर घर से बाहर निकली, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। देर रात तक परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया और कार्रवाई के दौरान नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष का बयान

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया— “परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान 17 वर्षीय नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। नाबालिग को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version