कैमूर (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में उसके पिता ने दो युवकों पर अपहरण कर बेटी को बेच देने का गंभीर आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिता ने क्या कहा?
ग्रामीण एवं नाबालिग के पिता ने बताया कि 19 नवंबर 2025 की शाम उनकी 15 वर्षीय बेटी गांव के दक्षिण दिशा में स्थित नहर की ओर शौच के लिए गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि राजू बिंद और लक्ष्मण बिंद नामक दो युवक मोटरसाइकिल से लड़की को लेकर जाते हुए देखे गए।
पिता का आरोप है कि दोनों युवक लड़कियों की तस्करी एवं गलत कार्यों में शामिल रहते हैं, और आशंका जताई कि उन्होंने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर कहीं बेच दिया है।
पुलिस का बयान
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया— “नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।”