Home शिवहर शिवहर में शराब पार्टी करते पकड़े गए कनीय अभियंता निलंबित

शिवहर में शराब पार्टी करते पकड़े गए कनीय अभियंता निलंबित

निलंबित

Bihar: शिवहर जिले में शराब पार्टी पकड़े गए कनीय अभियंता राजेश कुमार को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जबकि शराब पार्टी करते पकड़े गए विद्युत विभाग के तीन मानव बल को हटाने की प्रक्रिया भी जारी है इसकी जानकारी विद्युत अभियंता ई. श्रवण कुमार ठाकुर ने दी विभाग के आदेश के आलोक में कनीय अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और शेष पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 9 अगस्त की रात डुमरी कटसरी में कनीय अभियंता के पद पर तैनात दरभंगा जिले के बौरम विरौल निवासी राजेश कुमार के अलावा डुमरी कटसरी निवासी मानव बल रितेश पांडे, गोसाईपुर बंदोवस्ती निवासी मानव बल मन्टून कुमार, शिवहर वार्ड-13 निवासी मानव बल राकेश कुमार व पशुपालन विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात मिथिलेश कुमार नौ अगस्त की रात नयागांव स्थित पावर सब स्टेशन में सभी शराब पार्टी कर रहे थे

सूचना के बाद एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नयागांव स्थित पावर सब स्टेशन में शराब पार्टी करते विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और कर्मी समेत पांच को गिरफ्तार किया था, वही मौके से शराब व अन्य सामग्री बरामद की गई थी मेडिकल जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।

शराब पीने की पुष्टि होने के बाद श्यामपुर भटहां थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कनीय अभियंता, पशुपालन विभाग के प्रधान लिपिक व तीन विद्युतकर्मी समेत सभी पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, कोर्ट में पांचो को जमानत दे दी थी इसी बीच विद्युत विभाग के जेई को निलंबित कर दिया और तीन मानव बल के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है हालांकि पशुपालन विभाग के प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।‌

Exit mobile version