Home बाँका बांका में फर्जी डीएसपी के साथ छह गिरफ्तार, एक कट्टा बरामद

बांका में फर्जी डीएसपी के साथ छह गिरफ्तार, एक कट्टा बरामद

ns news

Bihar: बांका पुलिस ने बुधवार को फर्जी पुलिस गिरोह का भंडाफोड़ किया, फर्जी डीएसपी सहित 6 को बांका एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने गिरफ्तार किया है सभी लोग मिलकर लोगों को डरा धमका कर पैसा वसूल रहे थे गिरफ्तार लोगों में फर्जी डीएसपी के रूप में भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी आकाश कुमार, इसी क्षेत्र के जुली कुमारी थानाध्यक्ष, सिपाही के रुप में फुल्लीडुमर थाने के दुबधरिया निवासी अनिता देवी, मुंशी के रुप में लहोरिया के रमेश कुमार, वकील मांझी एवं बौंसी के श्याम बाजार निवासी सुनील हरि शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

तलाशी के दौरान फर्जी थानाध्यक्ष जुली के पास एक कट्टा बरामद हुआ है एसडीपीओ ने बताया कि कुछ लोग स्थानीय खाली पोखर के पास हो रहे निर्माण कार्य के संवेदक को धरा धमका रहे थे, पुलिस जवान संदिग्ध रूप से होने पर पूछताछ में इनका भंडाफोड़ हुआ, सभी लोग शहर के एक होटल अनुराग में रहकर अवैध वसूली का खेल कर रहे थे, जब होटल में छापेमारी की गई तो कट्टा, सहित अन्य कागजात बरामद हुए हैं पुलिस के अनुसार उक्त फर्जी गिरोह बनकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

ns news

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त आकाश कुमार के वर्दी पर डीएसपी का टैग था वही अनीता देवी ने एसआई की वर्दी पहन रखी थी उसके पास से सर्विस रिवाल्वर के नाम पर एक देसी कट्टा बरामद हुआ है, इसके अलावा अन्य गिरफ्तार किए गए व्यक्ति सामान्य वेशभूषा में थे, पुलिस इनके पास से एक कट्टा के साथ 4 सेट पुलिस वर्दी और अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के कागजात बरामद किए हैं गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ में कई चौकानेवाले तथ्य सामने आए हैं।

 

Exit mobile version