Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़िता का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिन्हा व डॉ रिजवान ने बताया कि युवती के बांए पैर, घुटना के नीचे व आंख पर ऊजले रंग का जहरीला केमिकल डाला गया है, तत्काल ही युवती का इलाज किया जा रहा है उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई।
वहीं इलाके में इस तरह की घटना से लोगों में दहशत है, पीड़िता को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, स्थानीय लोगों के अनुसार जिले में इस तरह का पहला और अजीबोगरीब मामला है, सूचना पर श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष विजय यादव पहुंचे और जांच में जुट गए हैं हालांकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है ना ही अज्ञात बुजुर्ग की पहचान हो सकी है।
पीड़िता श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली है, उसने बताया कि वह रविवार की दोपहर साइकिल पर सवार होकर जा रही थी, इसी बीच झिटकाही पुल के तरफ से आ रहे एक वृद्ध जिसने अपने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था उसके करीब आया और केमिकल छिड़ककर भाग गया, जलन से वह साइकिल के साथ जमीन पर गिर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।