Home शिवहर शिवहर में बाइक के टुकड़े-टुकड़े कर बेचने वाले अंतरजिला गिरोह के 6...

शिवहर में बाइक के टुकड़े-टुकड़े कर बेचने वाले अंतरजिला गिरोह के 6 लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

ns news

Bihar: शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी के बाइक को काटकर टुकड़े-टुकड़े कर बेचने वाले अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन किया गया है इस मामले में पुलिस ने गैराज मालिक समेत छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी के अनुसार पिपराही थाने की पुलिस ने पिपराही और सीतामढ़ी के इलाके में छापेमारी कर चोरी के साथ बाइक को जब्त करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है यह एक ऐसा गिरोह है जो अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करता है फिर गैरेज मालिक के सहयोग से बाइक को काटकर उसके पार्ट्स को अलग अलग कर बेचता है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चोरी के बाइक

गिरफ्तार लोगों में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना के कुशमारी निवासी रणधीर महतो व चंदन कुमार, खेरवा निवासी दीपक कुमार, राज किशोर ठाकुर, विवेक कुमार, रणजीत कुमार व खैरवा निवासी गैराज मालिक पंकज कुमार उर्फ संतोष शामिल है पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है वही इस गिरोह में शामिल एक बदमाश गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ‌

बताते चलें कि भी पिपराही थाने के मोहनपुर निवासी गोविंद कुमार के घर से उनकी हीरो पैशन प्रो बाइक चोरों ने गायब कर दी थी जिसे लेकर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी थी इसी बीच बुधवार को अपने ससुराल रीगा थाना के कुशमारी गांव पहुंचे गोविंद कुमार ने खैरवा चौक स्थित एक गैराज में अपनी बाइक देखकर शोर मचाना शुरू किया वहीं चोरी के साथ दो युवकों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।

वही लोगों ने दोनों युवकों को पोल से बांधकर जमकर पीटा सूचना के बाद रीगा और पिपराही थाने की टीम मौके पर पहुंची और बाइक चोरी आरोपित को को हिरासत में लिया साथ ही इनसे सघन पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने विभिन्न जिलों से बाइक की चोरी कर गेराज मालिक के सहयोग से बाई को काटकर अलग अलग कर बेचने के बात स्वीकार की साथ ही अपने गिरोह के अन्य साथियों का भी नाम बताया, पुलिस ने गैराज मालिक पंकज कुमार और संतोष गिरफ्तार कर लिया है उसकी निशानदेही पर पुलिस तीन अन्य चोरों को भी दबोचने में सफल रही इस मामले में पुलिस को एक और आरोपित की तलाश है जिसके लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version