Home जमुई अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, गिरोह का सरगना सहित 4 गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, गिरोह का सरगना सहित 4 गिरफ्तार

ns news

Bihar: जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार सदस्यों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 18 चोरी की बाइक भी जब्त की है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 गिरफ्तार
गिरफ्तार

इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरुवार को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय बाइक चोरी के धंधे में सोनो थाना क्षेत्र के कुछ लोग शामिल है गिरोह का मुख्य सरगना सोनो थाना क्षेत्र के सलैया का धर्मेंद्र साव औरगरही थाना क्षेत्र के रोपावेल का प्रवीण कुमार है, पुलिस को यह सूचना मिली की सरगना धर्मेंद्र साव घर में चोरी की तीन बाइक बेचने के लिए लाया है।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और धर्मेंद्र के सलैया स्थित घर पर छापेमारी की गई, साथ ही धर्मेंद्र को चोरी के तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, मुख्य सरगना धर्मेंद्र साव की निशानदेही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलैया से दस, लहथरा से दो, तेतरिया से दो, गधवारा से एक, बड़कीटांड स्थित मुहम्मद जाबिर के घर से तीन कुल 18 चोरी की बाइक जब्त है।

साथ ही पुलिस ने तेतरिया के सुभाष मंडल, सलैया के दिलीप मुर्मू व लहथरा के नागो यादव को भी गिरफ्तार किया है उक्त मामले में 14 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है साथ ही सरगना का साथी प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जब्त बाइक में हीरो स्प्लेंडर प्लस- आठ, हीरो ग्लैमर- तीन, हीरो सुपर स्प्लेंडर- दो, टीवीएस अपाची- दो, बजाज पल्सर- एक, होंडा साइन- एक, हीरो सीडी डीलक्स- एक कुल 18 बाइक जब्त की गयी है, इस सम्बन्ध में एसपी जमुई डा.शौर्य सुमन ने बताया की अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों ने बेहतर काम किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version