Home चैनपुर पांच अमृत सरोवर का चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहा है निर्माण

पांच अमृत सरोवर का चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहा है निर्माण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 4 पंचायतों में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके तहत चैनपुर प्रखंड में 4 पंचायतों को अमृत सरोवर निर्माण के लिए चयनित किया गया है उन चार पंचायतों में सिरबीट, नंदगांव, बढ़ौना एवं इसिया शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी बसंत कुमार के द्वारा बताया गया अमृत सरोवर निर्माण के लिए 4 पंचायतों को चयनित किया गया है जिसके तहत नंदगांव पंचायत में दो, इसिया पंचायत में एक, सिरबीट पंचायत में एक एवं एक बढ़ौना पंचायत अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है, अमृत सरोवर निर्माण में नए सरोवर की खुदाई नहीं हो रही है, वैसे तालाब दिन की लंबाई चौड़ाई 1 एकड़ से अधिक है उन तालाबों को चयनित कर उनका जीर्णोद्धार हो रहा है।

इसके साथ ही चयनित 5 अमृत सरोवर में दो सरोवर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, तालाब के पिंड पर पौधारोपण के साथ ही ग्रामीणों की मांग होगी तो तालाब में घाट का निर्माण किया जाएगा, साथ ही अन्य कई तरह की सुविधाएं वहां उपलब्ध करवाई जाएंगी, ग्राम पंचायत इसिया में 13,97,501 रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है, ग्राम पंचायत सिरबीट में 23,44,431 रुपया से, ग्राम पंचायत बढ़ौना में 19,88,370 रुपए की लागत से, ग्राम पंचायत नंदगांव में दो अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है, जिसमें नंदगांव में 23,80,438 रुपए की लागत से, जबकि ग्राम पंचायत नंदगांव के बौरई में 8,90,408 रुपए की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसका कार्य प्रगति पर है।

Exit mobile version