Home कैमूर भभुआ ताजिया जुलूस में दो पक्षों में हुई जमकर रोड़ेबाजी DM-SP ने...

भभुआ ताजिया जुलूस में दो पक्षों में हुई जमकर रोड़ेबाजी DM-SP ने संभाला मोर्चा

भभुआ ताजिया जुलूस में दो पक्षों में हुई जमकर हुई रोड़ेबाजी DM-SP ने संभाला मोर्चा

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ शहर के सीओ चौक पर शनिवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो जाने का मामला सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी हुई है रोड़ेबाजी के कारण कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है, घटना के बाद तत्काल मौके पर कैमूर डीएम और एसपी के द्वारा मोर्चा संभालते हुए स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ ताजिया जुलूस में दो पक्षों में हुई जमकर हुई रोड़ेबाजी DM-SP ने संभाला मोर्चा
भभुआ ताजिया जुलूस में दो पक्षों में हुई जमकर हुई रोड़ेबाजी DM-SP ने संभाला मोर्चा
भभुआ ताजिया जुलूस में दो पक्षों में हुई जमकर हुई रोड़ेबाजी DM-SP ने संभाला मोर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक सीवो चौक के समीप ताजिया जुलूस ले जाने के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर टकराव हो गया, उसी क्रम में किसी के द्वारा भीड़ पर पत्थर फेंक दिया गया, बात बढ़ गई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर ईट पत्थर चलने लगे अफरा तफरी का स्थिति उत्पन्न हो गया, लोग उधर भागने लगे, वही कुछ उपद्रवियों के द्वारा सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा ऑटो रिक्शा सहित अन्य वाहनों को तोड़फोड़ करने लगे, कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक स्थलों पर भी रोड़ेबाजीकी गई, वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रशासन के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।

घटना के बाद पूरा भभुआ पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती हो गई है लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है, इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी जारी है।
इस मामले में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा बताया गया कुछ उपद्रवियों के द्वारा शांति और सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया गया है, अब तक घटना की 4 वीडियो प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें उपद्रवियों की पहचान करना जारी है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है सौहार्दपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने का कार्य संपन्न किया गया है, माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया ताजिया जुलूस निकल रहा था उसी समय दो पक्ष आपस में टकरा गए, स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया है लोगों से अपील की गई है शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह पर ध्यान ना दें, कहीं कोई दिक्कत परेशानी नहीं है।

Exit mobile version