Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हलाकि की अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं मौके पर कौवाकोल पुलिस एवं पकरीबरावां डीएसपी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। मृतक की पहचान शबाना खातून, मंजु खातून, अमना खातून रूप में किया गया है। तीनों एक ही परिवार के लोग हैं। घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं था। वहीं घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुलिस के द्वारा सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। तीनों महिला की मौत कैसे हुई है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
दरसल यह पूरी घटना गुरुवार की है। घटना के सम्बन्ध में डीएसपी महेश चौधरी के द्वारा कहा गया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। तीनों महिलाओं की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पूरी मामला की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस के द्वारा अब फॉरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही पूरे मामला की खुलासा की जाएगी। गांव की स्थानीय लोग बताते हैं कि बकरीद से तीन दिन पहले मृतक महिला के द्वारा 15 लाख रुपया की एक जमीन भी बिक्री की गई थी और इस घर में तीन महिला ही रहती है। एक मंजू खातून की नाक और मुंह से खून निकल रही है। वही शिक्षिका अफसाना उर्फ राजू खातून की सर में चोट है। वही मां आमना खातून को कही पर भी कोई चोट नहीं है। मौके पर एसपी डीएसपी सहित व अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं।