Home चैनपुर शौच कर लौट रही 3 महिलाओं को बोलेरो ने मारी टक्कर 1...

शौच कर लौट रही 3 महिलाओं को बोलेरो ने मारी टक्कर 1 मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में शौच करके लौट रही तीन महिलाओं को एक बोलोरो द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें तीनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, उनमें एक महिला की मौत हो गई मृतक महिला की पहचान गुंजा देवी पति जयप्रकाश पटेल के रूप में की गई है जबकि घायल महिलाओं की पहचान गीता देवी पति मुरली सिंह एवं राजमणि देवी पति रामबली यादव के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं ग्राम करजी की निवासी हैं रात 9 बजे के करीब गांव से उत्तर शौच को गई थी, जहां से वापस लौट के दौरान करजी गांव की तरफ से ट्रक आ रही थी, जबकि मरहिया की तरफ से बोलेरो आ रही थी, महिलाएं ट्रक से बचने के चक्कर में दूसरी तरफ जाने लगी उस दौरान बोलेरो के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई, घटना के बाद परिजनों के द्वारा तीनों घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां घायलों का इलाज किया गया, स्थिति सामान्य होने के बाद परिजन घायलों को घर लेकर चले गए बताया जा रहा है घर पहुंचने के बाद गुंजा देवी की स्थिति बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

परिजनों का मानना है कि गुंजा देवी को अंदरूनी चोट आई जिसे लोग समझ नहीं पाए और इलाज के बाद घर ले आए जहां उनकी मौत हो गई, जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, बताया जा रहा है मृतक महिला के दो पुत्र हैं जिसमें एक 6 वर्ष का जबकि एक 4 वर्ष का है अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

वहीं इस घटना से संबंधीत जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया वाहन से टक्कर लगने पर तीन महिलाएं घायल हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए हैं, उनके द्वारा बताया गया है दाह संस्कार के बाद वह थाने में पहुंचकर मामले से जुड़ा आवेदन देंगे।

Exit mobile version