Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिक्षकों को कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। व्यवस्था में लगे कर्मियों द्वारा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट तक की जा रही है। जिससे औरंगाबाद जिला से प्रशिक्षण के लिए पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं में काफी नाराजगी है। नाराज शिक्षकों ने बुधवार की रात मेनू के अनुसार खाना नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा किया तथा कुव्यवस्था को लेकर नारेबाजी भी की।
जिसको देखते हुए शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के कई प्राध्यापक तथा अन्य कर्मी शिक्षकों को समझाने पहुंचे। तब जाकर मामला शांत हुआ। आपको बता दे की आए दिन प्रशिक्षण के लिए पहुंचे शिक्षक भोजन तथा आवासन व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं। एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आवासीय प्रशिक्षण में व्यवस्था सही नहीं होने से खासकर महिला शिक्षक, शिक्षिकाओं को काफी दिक्कत हो रही है।