Bihar: पटना, शिक्षा विभाग की ओर से बिहार में होली के दिन भी सभी सरकारी स्कूलों को खोले जाने का आदेश दिया गया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को 25 मार्च यानि होली के दिन भी स्कूल जाना है क्योंकि सरकारी अवकाश तालिका में होली की छुट्टी पहले से 26 और 27 मार्च को दी गयी है। अब शिक्षक इस बात से परेशान हैं कि वे होली के दिन स्कूल कैसे पहुंचेंगे। वही सरकारी स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों को ट्रेनिंग भी होली के दिन ही दी जाएगी। होली के दिन उन्हें भी छुट्टी नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग ने वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले करीब 20 हजार शिक्षकों को 25 मार्च से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद(SCERT) के सेंटर पर उपस्थित होने को कहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वर्ग 1 से 5 में कार्यरत शिक्षकों का 25 मार्च से 30 मार्च तक 78 प्रशिक्षण संस्थानों में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है , लेकिन शिक्षा विभाग के इस आदेश से शिक्षक नेता राजू सिंह नाराज है, शिक्षक नेता राजू सिंह का कहना है की 26 और 27 मार्च को बिहार के सरकारी विद्यालयों में होली की छुट्टी रहती है ,विभाग जानबूझकर हिंदू पर्व त्यौहार के दौरान इस तरह का आदेश निकाल रहा है, विभाग तुरंत इसमें संशोधन करें। आपको बता दे की शिक्षा विभाग ने बिहार के 78 प्रशिक्षण संस्थानों में 25 मार्च से 30 मार्च तक वर्ग 1 से 5 में कार्यरत शिक्षकों के प्रशिक्षण का आदेश निकाला है, प्रशिक्षु प्रशिक्षण के पूर्व संध्या 24 मार्च को निर्धारित किए गए प्रशिक्षण संस्थान में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे, प्रशिक्षण के लिए 24 मार्च को रजिस्ट्रेशन 5:00 से शुरू हो जाएगा, 25 मार्च को सुबह 5:30 से 6:30 तक योगा /pt होगा। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम 8:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक संचालित होगा।
Post Views: 169