Home चैनपुर शराब बेचते दो धंधेबाज गिरफ्तार देशी विदेशी शराब भी हुआ बरामद

शराब बेचते दो धंधेबाज गिरफ्तार देशी विदेशी शराब भी हुआ बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगह पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब बेच रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों के पास से देसी व अंग्रेजी शराब भी बरामद हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम खरिगांवा में नेबू लाल राम पिता स्वर्गीय राजनाथ राम के द्वारा घर के पास बैठकर शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर नेबू लाल राम मौके पर से भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, जिनके पास से 15 बोतल वींडीज लाइम देसी शराब बरामद किया गया।

वहीं नेबू लाल राम के बारे में बताया जा रहा है वह हाटा से वाराणसी सवारी गाड़ी चलाने का कार्य करते हैं, और प्रतिदिन वाराणसी से उनका आना जाना लगा रहता है, उसी का लाभ उठाकर वाराणसी से शराब लाकर बेचने का कार्य करते हैं।
जबकि दूसरी गिरफ्तारी ग्राम अवंखरा से पुलिस के द्वारा की गई है, जहां शराब बेचते सत्येंद्र राम पिता ललन राम को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 12 पीस 8 पीएम के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी खरिगांवा एवं अवंखरा में दो लोगों के द्वारा घर के बाहर शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है सूचना के सत्यापन के लिए दोनों जगहों पर छापेमारी करते हुए दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से अंग्रेजी और देसी शराब भी बरामद हुए हैं मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों शराब कारोबारियों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version