Home चैनपुर छापेमारी करते हुए दो शराब धंधेबाज को महुआ एवं अंग्रेजी शराब के...

छापेमारी करते हुए दो शराब धंधेबाज को महुआ एवं अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए दो शराब धंधेबाज को महुआ से निर्मित शराब एवं अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना प्राप्त हुई थी हाटा के निवासी मोहम्मद अली हसन पिता मुसर्रत मियां के द्वारा पान की गुमटी की आड़ में अंग्रेजी शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो पान की गुमटी के बगल में खड़ी साइकिल के नीचे झोले में रखा हुआ 14 पीस 8 पीएम का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जहां से उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वही ग्राम उदयरामपुर से भी सूचना प्राप्त हुई की, राजेंद्र राय पिता शिव कुमार राय महुआ से निर्मित शराब बेचने का कार्य करते हैं, सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी करते हुए तलाशी ली जाने लगी तो राजेंद्र राय ने लूंगी के सहारे कमर में आधा आधा लीटर का छह पीस पन्नी में बांधा हुआ महुआ से निर्मित शराब छुपा रखा था, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उदयरामपुर में स्थित सरकारी विद्यालय के बगल में उगी झाड़ी में छुपाए हुए बोरे में से 21 पीस एक 1 लीटर के पन्नी में बांधा हुआ कुल 24 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, जहां से धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाया गया, गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के ऊपर प्रतिबंधित शराब की बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को मेडिकल जांच करवा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version