Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस को द्वारा छापेमारी करते हुए शराब धंधे से जुड़े कारोबारी एवं शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शराब धंधेबाज के पास से अंग्रेजी व देशी शराब भी बरामद हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी अवंखरा मोड़ पर ग्राम अवंखरा के ही निवासी चौथी राम पिता स्वर्गीय नथुनी राम के द्वारा थैले में लेकर शराब बेचा जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई और शराब धंधेबाज को पकड़ा गया जांच के दौरान 10 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक जबकि देसी शराब ब्लूलाइम का 39 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया है।
वही शराब के नशे में हंगामा कर रहे ग्राम मसोई से झिल्लू राम पिता स्वर्गीय समोरू राम एवं कामेश्वर बिंद पिता चिरकुट बिंद को गिरफ्तार किया गया, वहीं ग्राम करजांव से नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए नौशाद आलम पिता स्वर्गीय इसहाक इद्रिशी को गिरफ्तार किया गया है सभी लोगों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।