Home चैनपुर विद्युत टीम ने 5 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा हुआ जुर्माना...

विद्युत टीम ने 5 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा हुआ जुर्माना व प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाते हुए 5 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, जिनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विद्युत उपकेंद्र जगरिया

दिए गए आवेदन में विद्युत चोरी से संबंधित जानकारी देते हुए जेई शंभू कुमार सिंह ने बताया है, विद्युत चोरी की सूचना पर इनके अलावा सहायक विद्युत अभियंता भभुआ विनय कुमार सहित अन्य क्षेत्रीय कामगार के साथ छापेमारी अभियान चलाई गई, जिसमें प्रथम छापेमारी दामोदरपुर में राज नारायण सिंह पिता छोटू सिंह के यहां की गई जहां घरेलू परिसर में बिना विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, मामले में 16700 रुपए का जुर्माना किया गया है।

दूसरी छापेमारी उसी गांव में पंचू गुप्ता पिता स्वर्गीय शिवराम साह के यहां किया गया, उनके द्वारा भी बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत चोरी करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 11928 रुपए का जुर्माना किया गया है।
तीसरी छापेमारी ग्राम नरसिंहपुर में की गई, जहां लाला यादव पिता स्वर्गीय हरिचरण यादव के द्वारा भी बिना विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 13746 रुपए का जुर्माना किया गया है, चौथी छापेमारी उसी गांव में नथुनी सिंह पिता स्वर्गीय किशुन सिंह के यहां की गई, जहां पाया गया कि परिवार के ही राजनीति पटेल के नाम से विद्युत कनेक्शन है, उसी विद्युत कनेक्शन से दूसरे आवासीय परिसर में विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी से किया जा रहा था, जिनके ऊपर 20224 रुपए का जुर्माना किया गया है।

पांचवी छापेमारी ग्राम नरसिंहपुर में कपिल मुनि पाठक पिता अनिरुद्ध पाठक के यहां की गई, कपिल मुनि पाठक के यहां विद्युत कनेक्शन पूर्व से था, मगर 12874 रुपया विद्युत बिल बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था, बिना विद्युत कनेक्शन दोबारा लिए और बिना बिल जमा किए उनके द्वारा विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, मामले में 14884 का जुर्माना किया गया इस तरह जुर्माना एवं विद्युत बिल बकाया को मिलाकर कुल राशि 27758 कपिल मुनि पाठक को देय है, संबंधीत सभी लोगों पर प्राथमिकी के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया प्राप्त सभी विद्युत चोरी के मामले में आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version