Home बिहार शराबी की पहचान के लिए प्रशासन तैयार करेगी शराबियों के आधार नंबर...

शराबी की पहचान के लिए प्रशासन तैयार करेगी शराबियों के आधार नंबर का रिकॉर्ड

ns news

Bihar: बिहार में शराब पीकर पकड़े गए शख्स के लिए उसका पहचान छुपाना मुश्किल होने वाला है व्यक्ति ने पहली बार शराब पी है दूसरी बार इसकी पहचान के लिए प्रशासन ने शराबी के आधार नंबर पर दर्ज कर एक रिकॉर्ड तैयार कर रही है, अगर कोई व्यक्ति दूसरे बार शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसके आधार सत्यापन का मिलान होगा फिर संबंधित व्यक्ति को 1 वर्ष की सजा दी जाएगी, इसके लिए सभी जिला मुख्यालय समेत पटना में 5 जगहों पर आधार ऑथेंटिकेट करने वाली मशीन को लगाया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

 

बताते चलें कि इन मशीनों को अगले 1 हफ्ते के भीतर सभी जिलों में मौजूद उत्पाद विभाग के कार्यालय में चालू कर दिया जाएगा, पटना में पांचों के अलावा मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज में आधार ऑथेंटिकेटे मशीन लगाया जा रहा है इस तरीके से पूरे राज्य में कुल 42 मशीनें लगाई जाएंगी, इसकी मदद से संबंधित जिलों में कहीं कोई शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसे मुख्यालय लाकर उसकी जानकारी आधार नंबर के साथ बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज की जाएगी।

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब का सेवन करना कानूनी अपराध है सरकार ने शराबियों को आधार से रजिस्टर्ड करने का फैसला पिछले साल किया था ताकि बार-बार शराब पीकर पकड़े जाने उन लोगों को आसानी से डाटा मिल जाए, बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब बिक रही है पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद तस्कर किसी ने किसी तरीके से शराब ले आ रहे हैं ड्रोन और हेलीकॉप्टर के बाद अब पुलिस 50 लाख के हैंड स्कैनर मशीन से भी शराब ढूंढ रही है।

पटना के साथ कुछ जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है यह मशीन बैटरी से चलती है किसी भी गाड़ी की बॉडी को  भी ऊपर से स्कैन किया जा सकता है इस मशीन के स्क्रीन पर गाड़ी के अंदर मौजूद सामान की तस्वीर आकार के रूप में देखी जा सकती है, इस प्रक्रिया में 30 से 40 सेकंड ही लगता है, अब तक इस हैंड स्कैनिंग मशीन से एक बस में छिपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी जा चुकी है।

Exit mobile version