Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सभी विकास मित्रों के साथ चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अंशु कुमार, एवं प्रखंड श्रम पदाधिकारी के द्वारा बैठक की गई, बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश सभी विकास मित्रों को दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया, सभी विकास मित्रों को निर्देशित किया गया है ई श्रम कार्ड बनाने के लिए वैसे पंचायत जहां अब तक ई श्रम कार्ड नहीं बने हैं, वहां शिविर का आयोजन किया जाएगा और छुटे हुए श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराना है, जिसके लिए सभी विकास मित्र अपने-अपने पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जो वृद्ध महिला पुरुष पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उनका जीवन प्रमाणीकरण करवाएंगे इसके साथ ही कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों का सर्वे करना है, इसके पूर्व भी कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों के सर्वे कई पंचायतों में हुए हैं, मगर कुछ पंचायत अभी शेष है जहां सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
वही मौके पर मौजूद अंशु कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी विकास मित्रों को निर्देशित किया गया है, महादलित टोला में सर्वे 2.0 के तहत डोर टू डोर जाकर यह जांच करेंगे कि महादलित टोला में बसने वाले लोगों के घर तक सरकार के द्वारा संचालित योजनाएं पहुंच रही हैं या नहीं, जैसे नल जल योजना, जन वितरण प्रणाली का लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ, बाल विकास परियोजना का लाभ सहित अन्य, जिसका एक डाटा भी तैयार करना है।
उस डाटा में संबंधित महिला या पुरुष का नाम होगा और उन्हें सरकार द्वारा संचालित किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, कौन सी योजनाओं से अभी तक वह वंचित है उसकी भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसका डाटा अपलोड किया जाएगा और जिन लोगों को जो सुविधाएं अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें मुहैया कराने का कार्य किया जाना है, मौके पर सभी विकास मित्र सहित प्रखंड के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।