Home चैनपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय एवं चैनपुर थाना में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक सहायता एवं विधिक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है, जिसके तहत चैनपुर प्रखंड कार्यालय में काफी संख्या में मौजूद लोगों के बीच एवं चैनपुर थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिकारी चंद्रकांत तिवारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, विधिक सेवा प्राधिकार के तहत डोर टू डोर जाकर लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाती है एवं उन्हें जागरूक किया जाता है, ताकि भारत के सभी नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विधिवत जानकारी हो, और कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना रहे, एवं विधिक सेवा प्राधिकार के तहत उन्हें क्या क्या अधिकार प्राप्त है जिसके विषय में जानकारी दी जाती है।

जैसे किसी गिरफ्तार व्यक्ति को क्या क्या कानूनी अधिकार हैं, जिनमें प्रथम है निशुल्क विधिक सहायता एवं निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने का अधिकार, गिरफ्तारी या पुलिस की अभिरक्षा के दौरान अपने अधिवक्ता से परामर्श लेने का अधिकार, गिरफ्तारी के आधार एवं जमानत के अधिकार जानने का अधिकार, गिरफ्तारी होने पर एवं गिरफ्तार होने के स्थान के बारे में निकटतम मित्र या रिश्तेदार को सूचित करने का अधिकार।

गिरफ्तारी के तुरंत पश्चात पंजीकृत चिकित्सक से परीक्षित होने का अधिकार, गिरफ्तारी होने के 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने का अधिकार, अपना दोष स्वीकार न करने का अधिकार, जेल में मानव गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार सहित अन्य चीजों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है, जो उनके अधिकार हैं, मौके पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी एवं टीएलवी के रमेश विश्वकर्मा, मंजू मिश्रा, राजेश कुमार केसरी सहित काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version