Home नवादा गश्ती के दौरान कंटेनर की चपेट में आने से थाना चालक की...

गश्ती के दौरान कंटेनर की चपेट में आने से थाना चालक की मौत

Police station driver dies after being hit by container during patrol

मृतक चालक की फाइल फोटो
मृतक चालक की फाइल फोटो

Bihar: नवादा जिले के नवादा जमुई पथ पर तापसीपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे धमौल थाना के वाहन चालक रविन्द्र कुमार चौधरी की कंटेनर की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना के वक्त चालक रात्रि में गश्त कर रहे थे, वही मृतक चालक मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे, उनकी उम्र लगभग 55 साल थी, बीते 6 माह से वो धमौल थाना में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक चालक के साथ रहे लोगों ने बताया कि तापसीपुर गांव से थोड़ी दूर आगे गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर टॉयलेट करने के लिए वह सड़क की दूसरी ओर गए थे, टॉयलेट करने के बाद जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान पकरीबरावां की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ललन कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के लिए निकली थी, रविंद्र थाने की गाड़ी से पेट्रोलिंग करते हुए नवादा जमुई पथ पर तापसीपुर गांव के समीप एक पुलिया है, जहां थाना क्षेत्र समाप्त होता है, अक्सर गश्ती दल वहां कुछ देर के लिए ठहरती है, इस दौरान टॉयलेट जाने के लिए चालक ने सड़क किनारे गाड़ी को खड़ी की और रोड क्रॉस कर रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर में उन्हें कुचल दिया।

गश्ती पर निकले पुलिस के जवानों ने आनन-फानन में उन्हें पकरीबरावां सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है, वही परिवार को इनकी मौत की सूचना दे दी गई है, उनके पार्थिव शरीर को सलामी के बाद गांव पहुंचाया जाएगा।

Exit mobile version