4 cops and one liner of excise department arrested for taking bribe
Rohtas district Excise Department sepoys, in addition to 4 constables recovering Rs 59 thousand from liquor smugglers, arrested and sent to jail on Wednesday, Kavinder Kumar, Shivpujan Kumar, Rajiv Kumar were deputed in the department. The name of Home Guard Jawan Rajesh Kumar Pandey is included.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी आशीष भारती ने बताया कि चारों सिपाहियों द्वारा योजना बना कर दो दिन पहले शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित विक्रम कुमार के घर में छापेमारी की गई थी, छापेमारी के दौरान शराब मिला था या नहीं इस बात का पता नहीं चल पाया, छापेमारी के बाद चारों सिपाही द्वारा केस नहीं करने के लिए गृह स्वामी पर डेढ़ लाख रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसमें से 1 लाख रूपए ले लिया गया था।
शेष रिश्वत पहुंचाने के लिए कई बार सिपाहियों ने विक्रम को फोन भी किया, वही विक्रम लगातार उत्पाद विभाग के सिपाहियों के फोन को रिकॉर्ड कर रहा था, काफी दबाव होने के कारण उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी को दी, जिसके बाद एसपी के रणनीति के अनुसार सभी चारों सिपाहियों को विक्रम ने शहर के बस्ती मोड पर बुलाया, जहां एसपी ने पहले से सादे लिवास में पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा था।
इस दौरान पैसे की लेनदेन के दौरान सभी सिपाहियों व एक लाइनर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया, इनके पास से पांच मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया गया है, वहीं सभी गिरफ्तार सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है, दोषी सिपाहियों की बर्खास्तगी के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा।