After the direct collision of the bus and the car, both the vehicles caught fire, 5 people in the car were burnt alive
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार महाराजा यात्री बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी, वही वैगन आर (WagonR) कार में 5 लोग सवार थे, सभी कार सवार मृतक बिहार के थे, टक्कर के बाद अफरा तफरी में यात्री बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह से उतर कर अपनी जान बचाई, घटना के वक्त जोरदार बारिश हो रही थी, जिस वजह से मौके पर स्थानीय लोग भी मदद नहीं कर पाए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और टक्कर के बाद धू-धू कर जलती बस और कार मे लगी आग पर काबू पाने के लिए रामगढ़ से दमकल टीम को बुलाया गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
वही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, बस और कार की आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसके बाद जैसे तैसे बस यात्रियों ने अपनी जान बचाई और आग लग जाने की वजह से कार सवार सभी जिंदा जल गए, वही खबर लिखे जाने तक कार सवार सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।