Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है सरकार को इसे कोई नहीं फर्क पड़ता सरकार का बालू और शराब माफिया के साथ गठजोड़ किसी से छुपा नहीं है एनडीए संगठन में शामिल होने के बात पर संसद चिराग पासवान ने कहा कि अभी एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर गठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
आज उन्होंने कहा कि जल्द ही महागठबंधन की सरकार टूटेगी, जमुई में जाम की समस्या पर कहा कि सरकार के पास शहर के लिए कोई प्लानिंग है ही नहीं इसलिए हर दिन राज्य के कई जिलों में घंटों जाम लगा रहता है इस दौरान सांसद चिराग पासवान ने अलग-अलग क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्या को भी सुना।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पीएम आवास, सूखाग्रस्त सहित कई तरह की समस्याओं को संसद के समक्ष रखा, इसके बाद मौके पर ही सांसद ने जिला अधिकारियो को इससे अवगत कराया इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह, सुभाष पासवान, राहुल भवेश, चंदन सिंह, अनिल सिंह, रिंकु सिंह, दीपक सिंह, निर्भय सिंह, बनारसी यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।