Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अररुआ गांव निवासी हीरा पाल के पुत्र अवधेश पाल के रूप में की गई है, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई सूचना पर मोहनिया थाना पुलिस भी पहुंची और गडेरी के साथ भेड़ों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है मृत भेड़ो का पशु चिकित्सक केंद्र के चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया।
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहतास जिला के करगहर थाना के अररुआ ग्राम निवासी अवधेश पाल भेड़ों को लेकर बरसात में जौनपुर यूपी गए थे गुरुवार को भेड़ों के साथ मोहनिया थाना के घेघियां गांव की तरफ जा रहे थे उनके साथ एक और भेंड़ पालक थे, जो अपनी भेड़ों को लेकर आरओबी से पार कर गए।
अवधेश पाल नीचे भेड़ों के साथ रेल ट्रैक पार करने लगे इस दौरान तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से भेद पालक और भेड़ो की मौत हो गई मृतक की पहचान होने के बाद उनके स्वजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही प्रखंड पशु चिकित्सक केंद्र के प्रभारी डॉ राखी के नेतृत्व में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।