Home दुर्गावती रेलवे सुरक्षा बल की टिकट दलालों पर बड़ी कार्रवाई, आरपीएफ ने चार...

रेलवे सुरक्षा बल की टिकट दलालों पर बड़ी कार्रवाई, आरपीएफ ने चार को किया गिरफ्तार

चार गिरफ्तार

Bihar: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल क्षेत्र के सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकट दलालों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है एक दलाल कैमूर जिले के दुर्गावती व तीन दलाल भोजपुर के पीरो बाजार से हैं, इनके पास से पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये, रेल टिकट, चार लैपटॉप और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

इस कार्रवाई से रेल टिकट के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया दरअसल सूचना मिली थी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल क्षेत्र में टिकट दलालों की सक्रियता बढ़ती जा रही है जिसके आलोक में गहराई से जांच की गई तो चार टिकट दलालों का नाम सामने आया जिनकी गिरफ्तारी के लिए 2 टीम बनाई गई जिसमें सीबीआई के साथ रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी और जवान भी शामिल रहे, एक टीम में रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के प्रभारी निरीक्षक पीके रावत और दूसरी टीम में भभुआ रोड रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी विक्रम देव सिंह शामिल थे। ‌

दोनों टीमों ने एक साथ कैमूर जिले के दुर्गावती और भोजपुर जिले के पीरो बाजार में छापेमारी की जिसके बाद दुर्गावती स्टेशन रोड से रूद्र एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित दुकान से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया जो दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़ीखिली ग्राम निवासी कन्हैयालाल का पुत्र है, वही भोजपुर के पीरो बाजार से एक साथ इजहार-उल-हक, अरमान खान, आफताब गिरफ्तार किया गया है जो पीरो बाजार के ही निवासी हैं।

पुलिस चारों दलालों से पूछताछ कर रही है और कारोबार कितने दिनों से किया जा रहा था इसकी जानकारी हासिल कर रही है, पूर्व में भी इनके द्वारा इस तरह का अपराध किया गया है या नहीं इसकी भी जांच कर रही है, पूछताछ में रेल टिकट के अवैध कारोबार करने वाले रैकेट में शामिल अन्य दलालों का भी नाम सामने आ सकता है।

गिरफ्तार चारों दलाल अलग-अलग आईडी बनाकर रेल टिकटों का अवैध कारोबार करते थे जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता था, दरअसल एक आदमी एक आईडी से सिर्फ अपने लिए रेल टिकट निकाल सकता है इसके लिए रेलवे कानून तोड़ा गया है कि किसी की आईडी का बिना अनुमति के व्यावसायिक उपयोग करना कानूनी अपराध है चारों दलाल मिलकर भोले-भाले रेल यात्री को फंसाते थे फिलहाल उन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। ‌

Exit mobile version