Home कटिहार कटिहार में रेल सुरक्षा बल व जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई में 6...

कटिहार में रेल सुरक्षा बल व जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई में 6 रोहिंग्या युवती के साथ दो दलाल गिरफ्तार

ns news

Bihar: कटिहार में रेलवे इंटेलिजेंस इनपुट पर रेल सुरक्षा बल व जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई में पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से छह रोहिंग्या युवती के साथ दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है रोहिंग्या युवतियों के साथ पकड़े गए दलालों के पास से फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं हालांकि आरपीएफ व जीआरपी ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार सम्पर्क क्रांति से रोहिंग्या के युवतियों को ले जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की 3 एसी बोगी से युवती व दलाल इनामुल हक व शम्सुल हक को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए दलाल में एक ने अपने को जम्मू व एक ने असम का रहने वाला बताया है इन युवतियों को म्यांमार से पहले बांग्लादेश ले जाया गया था।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार इन छह युवतियों को दिल्ली ले जाया जा रहा था दिल्ली में कुछ अन्य रोहिंग्यों के हाथों सौंपा जाना था देह व्यापार की भी आशंका जताई जा रही है, गिरफ्तार आरोपियों ने युवती को दिल्ली पहुंचाने के एवज में 12 हजार मिलने की बात कही है, रोहिंग्या युवतियों के पकड़े जाने के मामले को पुलिस गंभीर लेते हुए हर बिंदु से जांच कर रही है वहीं पूर्व में भी इन तरह के विभिन्न स्टेशनों पर रोहिंग्यों की गिरफ्तारी फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र के साथ हो चुकी है। ‌

Exit mobile version