Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयुक्त के द्वारा बताया गया की मोहनियां में सर्वश्री भुनेश्वरी ट्रेडर्स के नाम से पान मसाला-गुटखा की होलसेल दुकान है। जो वर्ष 2022-23 से चल रही है। वही टैक्स चोरी का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को सरकार के निर्देश पर छापेमारी की गई। कागजात की जांच की गई। ट्रेडिंग अकाउंट के हिसाब से दुकान और गोदाम में 31 लाख का माल होना चाहिए। किन्तु दुकान एवं गोदाम में मात्र 2 लाख का माल मिला।
29 लाख का माल बिक गया है। जिसको टैक्स व्यवसायी के द्वारा छिपाया गया है। व्यवसायी को निर्देश दिया गया कि वे गोदाम में रखे माल की बिक्री नहीं करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है। इस मामले की भभुआ कार्यालय में सुनवाई होगी। व्यवसायी के सीए इनका पक्ष रखेंगे। अंतिम सुनवाई के बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा।