FIR lodged against four consumers in connection with theft of electricity
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के भिरखिरा गांव में सुशील कुमार सिंह के व्यवसायिक परिसर में बिजली चोरी की जानकारी मिली, इस पर छापेमारी दल वहां पहुंचा तो पाया गया की सुशील कुमार सिंह के औद्योगिक परिसर में मीटर को बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही है। इससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 34117 रुपये की क्षति का आकलन किया गया। उक्त उपभोक्ता पर पहले से विद्युत विभाग का 17400 रुपये बिजली बिल बकाया है। इस तरह उनको 51517 रुपए जमा करना होगा।
छापेमारी दल ग्राम कटरा बहुअरा निवासी अनिल कुमार पांडेय के व्यवसायिक परिसर में पहुंचा तो वहां भी बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया, उपभोक्ता द्वारा एक फेज का घरेलू कनेक्शन लिया गया था, लेकिन उनके द्वारा दो फेज का अलग से तार खींचकर बिजली की चोरी की जा रही थी। इससे 37398 रुपए की क्षति का आकलन किया गया।अनिल कुमार पांडे पर पहले से 3004 रुपये बिजली बिल बकाया है, उन्हें कुल 40402 भुगतान करना होगा।
वहीं ग्राम मुठानी के निवासी मनकराजी कुंवर द्वारा संचालित गाजीपुर बनारस ढाबा एंड रेस्टोरेंट में भी बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया, वहां भी मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा का अवैध उपयोग किया जा रहा था। मनकराजी कुंवर पर 61903 रुपये का जुर्माना लगाया गया।मुठानी निवासी रविंद्र शर्मा के व्यवसायिक परिसर में जब छापेमारी की गई तो वहां भी बिजली की चोरी पकड़ी गई। रविन्द्र शर्मा बिना विद्युत कनेक्शन के टोका फंसाकर व्यावसायिक कार्य कर रहे थे। इससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 21096 रुपये क्षति हुई। उक्त सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।