Home मोहनिया एसपीजी कमांडों के घर हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा,...

एसपीजी कमांडों के घर हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 8 गिरफ्तार

प्रेसवार्ता करते डीएसपी

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 03 डड़वां स्थित एसपीजी कमांडों के घर 8 दिन पूर्व हुए चोरी मामले का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वही इन गिरफ्तार लोगो में चोरों के अलावा चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार भी शामिल हैं। इस मामले के खुलासा के लिए मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया था। जिसमें मोहनियां के सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर, एसआई जितेंद्र कुमार, लकी आनंद व प्रिंस राज, रामगढ़ के थानाध्यक्ष राजू कुमार व नुआंव के थानाध्यक्ष विकास कुमार शामिल थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद आभूषण व नकदी
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएसपी के द्वारा शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया गया की वार्ड संख्या 03 डड़वां में एफसीआई के बगल में रवि कुमार यादव का मकान है। जिसमें ताला बंद था। बीते 13 फरवरी की रात चोरों ने ताला तोड़ लाखों रुपए के आभूषण,नकदी व अन्य सामान गायब कर दिया था। 15 फरवरी को मोहनियां थाना में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई थी।जिसमें उनके अलावा मोहनियां, रामगढ़ व नुआंव थाना के अधिकारी शामिल थे।

तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्तचर के आधार पर चोरी में संलिप्त 3 चोरों की गिरफ्तार कर चोरी के सामान को बरामद किया गया। जिसमें सोने का हार, मांगटीका,सोने का झुमका,ब्रेसलेट, एक लाख 20 हजार रुपए नकद शामिल, पीड़ित का एटीएम कार्ड एवं बैंक का पासबुक तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त केटीएम शामिल है। चोरों के अलावा चोरी के सामान खरीदने में शामिल दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें रामगढ़ निवासी श्रीराम ठठेरा के पुत्र राकी ठठेरा, अमरनाथ शर्मा के पुत्र रौशन शर्मा,दशरथ पासी के पुत्र सूरज पासी,गणेश सेठ के पुत्र प्रदीप कुमार सेठ व शारदानंद सेठ, लक्षमण सेठ के पुत्र गुड्डू सेठ,रामनिवास सेठ के पुत्र राज वर्मा व गंगाराम के पुत्र संजय कुमार का नाम शामिल है। अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

 

 

Exit mobile version