Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रक्षा मंत्री के साथ बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह समेत अन्य अतिथि शामिल थे, सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद प्रबंधन ने रक्षा मंत्री के साथ सभी को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पढ़कर अहंकार में नहीं जीना चाहिए जिन शिक्षकों को बदौलत आप सबको उपलब्धि मिली हैं उन सबको नमन है, आज अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का कद बहुत ऊंचा हुआ है जहां 2014 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का दसवां नंबर था आज टॉप 5 देशों में शामिल है, न्यू टेक्नोलॉजी कारण देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न संकायों से 729 छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की गई, समारोह में मंगला देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल 11 छात्रों को, देव नारायण सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल 17 छात्रों को एवं डॉ दरबारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल एक छात्र को प्रदान किया गया, बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राएं देश का नाम रोशन करें, यही शुभकामना है, 15 लाख बच्चे मैट्रिक पास करते हैं, लेकिन मात्र 6 लाख छात्र ही इंटर की पढ़ाई करते हैं कुछ बाहर प्रदेश में पढ़ने जाते हैं, तो कुछ पढ़ाई छोड़ देते हैं बिहार हमेशा टॉप पर रहा हैं, बावजूद शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।