Home रामगढ़ पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर किया हमला, रेफर

पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर किया हमला, रेफर

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहालिया अजा बस्ती से कुछ दूरी पर झोपड़ी के पास रह रही एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया, उक्त महिला अरविंद राम की पत्नी राजकुमारी देवी बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि वह डेढ़ वर्ष पूर्व बच्चों को घर पर छोड़ कर फरार थी उस दौरान एक पड़ोसी महिला भी  साथ में भाग गई थी दोनों ही साथ में गांव लौटी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

बताया जा रहा है कि महिला का पति बाहर नौकरी करता था घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया उषा देवी और प्रतिनिधि बाबूलाल यादव मौके पहुंचे उसके बाद सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, चिकित्सकों के अनुसार कई जगह हाथ से हड्डी टूटी है और कई जगह पर बड़े जख्म है।

बताया जा रहा है कि पति बाहर से गांव पर शुक्रवार को छुट्टी पर आया। तब उसे पता चला कि उसकी भागी हुई पत्नी राजकुमारी देवी पांच दिन पहले गांव आकर बस्ती से कुछ दूर डेरा जमाकर रह रही है, जानकारी मिलते ही पति धारदार हथियार लेकर पहुंचे और प्रहार करके बुरी तरह से जख्मी करते हुए खेत में छोड़कर भाग निकला।

गांव के लोग इकट्ठा होकर इसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि बाबूलाल यादव को दिया, उन्होंने सूचना पुलिस को दे एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि उक्त महिला के काफी दिनों से बच्चों को छोड़कर भागने की बात बताई जा रही है, आने के बाद पति द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया है, पुलिस महिला के फर्दबयान पर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने में जुट गई है।

Exit mobile version