Home बिहारशरीफ पत्नी पर शक, पति ने पत्नी के चेहरे पर उड़ेला खौलता पानी

पत्नी पर शक, पति ने पत्नी के चेहरे पर उड़ेला खौलता पानी

ns news

Bihar: बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामू भगना मोहल्ले में महज शक पर पति ने पत्नी पर खौलता गर्म पानी उसके चेहरे पर उड़ेल दिया, जिससे पत्नी बुरी तरह से झुलस गयी, घायल महिला दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव निवासी अरुण पासवान की पत्नी सुलेखा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”26224″ order=”desc”]

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पति और बेटी के साथ पिछले छह महीने से लहेरी थाना क्षेत्र के मामू भगना मोहल्ले में रह रही थी, महिला शहर के ही एक मॉल में काम करती है, जख्मी महिला ने बताया की रविवार को वह चावल बनाने के लिए पानी उबाल रही थी।, तभी अचानक उसका पति आया और खौलते पानी को उसके चेहरे पर उड़ेल दिया, जिसके कारण शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया, महिला ने बताया कि उसका पति उससे गलत काम करने को कहता है और प्रतिदिन पांच हजार रुपए की मांग करता है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]

महिला ने बताया की उसका पति उस पर शक करता है, कुछ वर्ष पूर्व उसके भाई ने पिकअप खरीदने के लिए दो लाख रुपए कर्ज लिए थे, उन्ही रुपए की मांग उसका पति उससे करता है, इस संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की महिला के पति को हिरासत में ले लिया गया है, आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”80″ order=”desc”]

Exit mobile version