Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने पटना-गया NH-83 को जाम कर दिया, सड़क पर प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे महिलाओं का आरोप था कि एलटीएफ टीम छह-सात गाड़ी के साथ पहुंची और घरों में घुसकर दुर्व्यवहार करने लगी इसी बीच ग्रामीण और पुलिस की झड़प हो गई, ग्रामीणों की ओर से पथराव किया जाने लगा जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग किया हालांकि एलटीएफ टीम के प्रभारी विनोद कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।
बताया जा रहा है कि पल्या गांव की राजकुमारी देवी, जो 10 दिन पहले ही शराब मामले में जेल से छूट कर आई है, फिर से शराब बनाने की सूचना पर टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी, उसे बचाने के लिए लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें महिला सिपाही गुड़िया कुमारी, पुलिसकर्मी राजनंदन प्रसाद समेत आधा दर्जन जवान हो गए, बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया, आधे घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ, जाम रहने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई थी, जाम हटने पर लोगों ने राहत की सांस ली आपात अधीक्षक नित्यानंद राय ने कहा कि कोई फायरिंग नहीं की गई है।