Home चैनपुर यूपी से पटना जा रहे हैं शराब की खेप को चैनपुर पुलिस...

यूपी से पटना जा रहे हैं शराब की खेप को चैनपुर पुलिस ने किया बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगह छापेमारी करते हुए 3 लोगों को देसी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में एक शराब कारोबारी पटना बाढ़ का निवासी है जो यूपी से शराब लेकर पटना जा रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी कि ग्राम चिताढी़ में एक परिवार के द्वारा भारी पैमाने पर महुआ शराब की बिक्री की जा रही है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान हृदय बिंद एवं सुजीत कुमार एवं उनके पिता ज्ञानी बिंद शराब बेचते हुए पाए गए, पुलिस को देखकर चकमा देते हुए ज्ञानी बिंद मौके पर से भाग निकले जबकि हृदय बिंद एवं सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जांच पड़ताल के दौरान छोटे बड़े कई गैलन में से कुल 273 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

वापसी के क्रम में सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक वैगनआर कार में सवार होकर एक व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है, केवा नहर के समीप घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान एक वैगनआर कार आते हुए दिखी, उन्हें रूकने के लिए जब इशारा किया गया तो कार सवार कार लेकर भागने लगा, जिसे पीछा करते हुए पकड़ लिया गया, थाना लाने के उपरांत जब कार की तलाशी ली गई तो शुरुआती दौर में कार के अंदर कहीं भी शराब नहीं दिखा।

जबकि सूचना थी कि कार में शराब है, कार चालक से जब कड़ाई से पूछताछ किया जाने लगा तो कार के सभी चार गेट एवं पीछे डिग्गी के गेट के अंदर बने खाने में छुपा कर रखे शराब की सूचना उनके द्वारा दी गई, तत्काल सभी गेट के ऊपर के कवर को खोला गया तो पाया गया टेप के सहारे अंदर एट पीएम के टेट्रा पैक कुल 236 पीस सिग्नेचर ब्रांड के 750ml के कुल 2 पीस एवं ओल्ड रम ब्रांड के 750ml के कुल दो पीस शराब रखा हुआ पाया गया, जिन्हें बरामद कर लिया गया, पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सुनील कुमार पिता स्वर्गीय बच्चू महतो बताया जो ग्राम जलगोविंद थाना बाढ़ जिला पटना का निवासी है, कार को जब्त करते हुए शराब कारोबार में संलिप्त सभी 3 लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version