Home सारण यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की गाड़ी पर हुए हमले में...

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की गाड़ी पर हुए हमले में एक गिरफ्तार

गिरफ्तार विकास कुमार की फोटो

Bihar: सोनपुर के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्हचक में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर शुक्रवार की शाम हमला हुआ था जिसमें 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नयागांव थाना अंतर्गत बाजीतपुर के संजय सिंह के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

विकास कुमार गिरफ्तारी के बाद उनके गांव के लोग आश्चर्यचकित हैं उनका कहना है कि विकास सीधा साधा इंसान है इस तरह काम नहीं कर सकता, वही दिघवारा थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि विकास और अन्य 40-50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया, बेरोजगार विकास आर्मी में नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था, अचानक उसकी गिरफ्तारी से गांव के लोग हैरान हैं विकास के दादा भरत सिंह बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं वहीं पिता संजय सिंह खेती बाड़ी का काम करते हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि विकास लड्डू लाने के लिए नयागांव बाजार गया था इसी बीच पटना से लौट रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिला का एक कार अनियंत्रित होकर विकास की बाइक में टक्कर मार दी, धक्का लगते ही विकास क्षतिग्रस्त बाइक बनाने के लिए उक्त कार चालक से हर्जाना की मांग कर रहा था।

इसी बीच काफिले में शामिल कुछ सुरक्षाकर्मियों ने डांट फटकार विकास को बाहर निकाल दिया जिसके बाद उसने अपने कुछ दोस्तों को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी और कार का पीछा करने लगा, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही कार पर असामाजिक तत्वों ने हो हल्ला सुनकर पथराव शुरू कर दिया जिसमें 2 कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, क्षतिग्रस्त वाहन के चालक के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर दिघवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है इसी बीच पुलिस ने मौके से विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल भाजपा द्वारा आयोजित सम्राट अशोक की जयंती में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होने पटना आए थे पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रोटोकॉल काफिले की गाड़ियां उप मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट छोड़ने के बाद वापस छपरा के रास्ते लखनऊ को जा रही थी तभी सोनपुर के पास नयागांव की रोडवेज की शिकार हो गई हालांकि इस गाड़ी में उपमुख्यमंत्री सवार नहीं थे उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चार्टर्ड प्लेन से पटना से लखनऊ के लिए निकल गए थे। ‌

Exit mobile version