Home पटना बिहार की नई सरकार में राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री...

बिहार की नई सरकार में राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा

ns news

Bihar: बिहार की नई सरकार में मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार होंगे लेकिन इस बार राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है पिछली बार जब जदयू और भाजपा साथ आए थे तब तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया गया था लेकिन इस बार राजश्री को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है इसकी वजह यह है कि तेजस्वी यादव परिवार के लोगों पर घोटालों का दाग लगा है पिछली बार इस मुद्दे को बीजेपी ने जोर-शोर से उठाया था और नीतीश लालू परिवार का साथ छोड़ना पड़ा था। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

राजश्री पर कोई आरोप नहीं है वह बेदाग है इससे लालू परिवार में इस नाम की चर्चा है यह बड़ी बात सूत्रों के हवाले से निकल कर सामने आ रही है छोटी बहू को डिप्टी सीएम बनाने के मुद्दे पर लालू परिवार और राजद के कुछ खास बड़े नेताओं के बीच बड़े स्तर पर चर्चा हुई है इस पर हामी भर जाने की संभावना है हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ‌

ऐसा माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम बदलने की वजह लालू प्रसाद और उनके परिवार के कई सदस्यों का घोटाले में फंसा होना है, लालू प्रसाद पहले से ही चारा घोटाला का केस झेल रहे हैं, इसके बाद उनके ऊपर रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने का मामला अलग से दर्ज है, इसमें राबड़ी यादव और इनकी बेटी मीसा भारती नामजद है, दोनों ही मामले सीबीआई के पास है, रेलवे वाले केस में सीबीआई की टीम ने हाल ही में और उससे पहले मई महीने में छापेमारी भी की थी इसके अलावा सीबीआई के पास ही रेलवे के होटल्स के टेंडर को लेकर भी एक केस दर्ज है। ‌

ईडी ने भी इस मामले मनी लॉन्ड्रिंग का एक केस दर्ज कर रखा है लालू प्रसाद और उनके परिवार के कई लोग कानून की जद में आ चुके हैं आशंका जताई गई है कि अगर एजेंसी या कोई कार्रवाई करती है तो सरकार पर कोई संकट ना आए इसलिए राजश्री का नाम आगे किया गया है क्योंकि उनकी छवि पूरी तरह से बेदाग है उन पर किसी तरह का कोई केस नहीं है, सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार बिहार में हर पल राजनीति को लेकर अपनी गहरी नजर बनाए हुए हैं सरकारी एजेंसियों के जरिए पिछले तीन दिनों से अंदर खाने की हर खबर केंद्र सरकार तक पहुंच रही है, जदयू-राजद की हर गतिविधि पर केंद्र की नजर है, इसलिए यह फैसला लिया जा सकता है।

Exit mobile version