Home मोहनिया मोहनिया में सेंट्रल बैंक का एटीएम तोड़ते पुलिस ने युवक को किया...

मोहनिया में सेंट्रल बैंक का एटीएम तोड़ते पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते डीएसपी

Bihar news: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय चांदनी चौक से उत्तर अवस्थित सेंट्रल बैंक एटीएम को तोड़ने का प्रयास बदमाश द्वारा किया जा रहा था एटीएम कक्ष में लगे सायरन की आवाज सुन रात्रि गश्ती में भ्रमण कर रहे मोहनिया थाना अधिकारी व पुलिस जवान एटीएम के पास पहुंचे, पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया, उसकी निशानदेही पर बगल की गली में रखा एक गैस कटर, एक गैस सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक पेचकस, मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद की गई है, गिरफ्तार अपराधी अपने को भारतीय सेना का जवान बता रहा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद गैस कटर,गैस सिलिंडर
बरामद गैस कटर,गैस सिलिंडर

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद करीब 2 बजे चांदनी चौक से उत्तर सेंट्रल बैंक के एटीएम को एक अपराधी ने तोड़ने का प्रयास किया, वह एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को तोड़कर गिरा चुका था तभी वहां लगा सायरन बज उठा जिसे सुन चांदनी चौक पर गश्त कर रही पुलिस वहां पहुंच गई, पुलिस को देख एक युवक लाल कपड़ा फेंक कर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास ग्राम निवासी जहीरुद्दीन अंसारी के पुत्र शाहिद अंसारी के रूप में हुई है वह अपने को भारतीय सेना का जवान बता रहा है जिसकी जांच की जा रही है उसके पास से बरामद पहचान पत्र से इसकी पुष्टि हो रही है वही पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी घटना होने से बच गई, इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने के लिए कैमूर के पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

Exit mobile version