Home मोहनिया मोहनिया में ट्रक इंट्री का प्रयास कर रहे 3 इंट्री माफिया सहित...

मोहनिया में ट्रक इंट्री का प्रयास कर रहे 3 इंट्री माफिया सहित 5 गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की सख्ती के बावजूद एंट्री माफिया सक्रिय हैं ओवरलोडेड ट्रकों को चेकपोस्ट पार कराने का प्रयास कर रहे हैं, डीएम सावन कुमार के निर्देश पर पुलिस एंट्री कारोबारियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं इसी दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस ने बुधवार की शाम जीटी रोड पर गश्त के दौरान सासाराम की तरफ से आ रहे दो ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को मुठानी गांव के समीप रोका और चालकों से आवश्यक कागजात की मांग की, तभी एक कार सवार चार में इंट्री माफिया आये और ट्रक को छोड़ने का दबाव बनाने लगे उनके इशारे पर एक ट्रक चालक ट्रक लेकर कुदरा की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका और दो ट्रकों को जप्त कर बरेज गांव के समीप लाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

तभी फिर से कार सवार एंट्री माफिया आ गए और पुलिस की कम संख्या को देखते हुए ट्रक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद थाना के एसआई चंदन कुमार ने इसकी सूचना मोहनिया के अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी और फौरन उनके द्वारा एसआई मनोज कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा गया। ‌

पुलिस की भारी संख्या को देखते हुए इंट्री माफिया कार छोड़कर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने तीन को पकड़ लिया ओर एक भागने में सफल रहा, गिरफ्तार इंट्री के कारोबारियों में राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव ग्राम निवासी राम दरस चौधरी के पुत्र नीरज कुमार, दरिहट थाना क्षेत्र के मझियांव ग्राम निवासी महेंद्र कुमार सिंह के पुत्र मनमोहन कुमार व सुरेश सिंह के पुत्र जमुना सिंह का नाम शामिल है, फरार कारोबारी भभुआ थाना क्षेत्र के मरिचांव ग्राम निवासी दीपक सिंह बताया जा रहा है।

पुलिस ने ट्रक चालक रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना के टेकनपुरा ग्राम निवासी चिंटू कुमार व काराकाट थाना क्षेत्र के बेनसागर ग्राम निवासी विकास कुमार से पूछताछ शुरू की गयी, उन्होंने बताया कि इंट्री माफिया प्रति गाड़ी डेढ़ हजार रुपए के हिसाब से उनसे वसूलते हैं और बलपूर्वक ओवरलोडेड गाड़ियों को लोकेशन देकर बिहार की सीमा पार करवाते हैं, दोनों ट्रकों को उसरी ग्राम के समीप जय बजरंग डिजिटल धर्म कांटा पर वजन कराया गया, चालकों से चालान की मांग की गई तो उन्होंने फर्जी चालान दिखाया।

अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ट्रकों पर क्षमता से अधिक बालू लदे हुए थे, बालू का चालान भी नहीं था, इंट्री माफिया जीटी रोड पर एक संगठित गिरोह चलाते हैं जो ट्रक चालक एवं मालिकों से ओवरलोड ट्रकों को जीटी रोड पर जांच से बचाने का सौदा करते हैं, जब कोई पदाधिकारी या कर्मी इनकी बात नहीं नहीं मानता है तो बलपूर्वक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर दुर्व्यवहार करते हैं।

Exit mobile version