Home रामगढ़ मरीजों की संख्या 7 से बढ़कर हुई 29 मेडिकल टीम पहुंची देवहलियां

मरीजों की संख्या 7 से बढ़कर हुई 29 मेडिकल टीम पहुंची देवहलियां

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवहलियां गांव में फैली संक्रामक बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है, इसके मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है चिकन पॉक्स जैसे इस संक्रामक की चपेट में अब तक 29 मरीज आ चुके हैं पहले दिन मरीजों की संख्या 7 थी जिसके बाद जिला विभाग भी हरकत में आया था डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और रेफरल अस्पताल की टीम देवहलियां पहुंची जहां घर-घर जाकर मरीजों की जांच की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल गुरुवार की सुबह प्रखंड की टीम ने देवहलियां का दौरा किया तो पता चला के 22 और अधिक मरीज की चपेट में आ गए हैं, संक्रामक बीमारी गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम देवहलियां भेजी गई थी प्रभावित मरीजों की गहनता से जांच की जा रही है उन्हें आवश्यक दवाई भी दी गई है, शुक्रवार को सभी मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेजा जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह कौन सी बीमारी है।

जिला मेडिकल टीम में ईपी डेमियोलाजिस्ट डॉ सत्य स्वरूप व आईडीएसपी आईडीआरआई के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर राजू कुमार के अलावा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ नूर आलम, डॉ संजय कुमार, बीसीएम मनीष कुमार सिन्हा, एएनएम मीरा कुमारी व प्रतिमा कुमारी ने देवहलियां में संक्रामक बीमारी से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।

पीड़ित मरीजों में मोहन साह, मुन्नु गुप्ता, कृष्णा कुमार, दीपक रावत, अन्नू कुमारी, रिया कुमारी, मधु देवी, शिवम कुमार, विशाल कुमार, विश्वामित्र, निधि, सीमा कुमारी, काजल कुमारी, लचिका कुमारी, गोविंद कुमारी, ज्योति कुमारी, चंचल देवी, विनोद राम , मुकेश राम, मोहन, कृष्णा, सुजीत रजक, सुनील रजक, रुबी देवी, अंकुश कुमार, रीमा कुमारी, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, फूल कुमारी है।

Exit mobile version