Home मोहनिया मोहनिया में अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी महिला घटनास्थल पर ही मौत...

मोहनिया में अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी महिला घटनास्थल पर ही मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी गांव के समीप मंगलवार को जीटी रोड पर बाइक से गिरकर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार ग्राम शुभंता थाना चंदौली यूपी निवासी आनंद पटेल की पत्नी रंजन देवी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर मोहनिया रही थी इसी दौरान असामन्य सड़क पर बाइक उछल गई जिससे अनियंत्रित होकर वह सड़क पर जा गिरी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहां दुर्घटना हुई है वहां की सड़क असमतल है जीटी रोड को सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी सड़क को ऊंचा कर रही है यह काम कई भागों में हो रहा है एक तरफ सड़क की नीची सतह है तो दूसरी तरफ नवनिर्मित ऊंची, पश्चिम दिशा की तरफ से आने वाले वाहनों को पता नहीं चलता कि सड़क असमतल है जोड़ा स्थल पर पहुंचने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर जाती है वही महिला की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई गुस्साए ग्रामीणों ने जीटी रोड को 45 मिनट तक जाम रखा इस बीच वहां पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस का शीशा भी तोड़ दिया गया।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जीटी रोड को सिक्स लेन बनाने वाली इस कंपनी की लापरवाही से महिला की मौत हुई है, कंपनी सिक्सलेन बनाने के लिए पूर्व की सड़क की उंचाई बढ़ा रही है यह कार्य कई भागों में हो रहा है जोड़ स्थल पर सड़क को बराबर नहीं किया जा रहा है असमतल होने के कारण उसरी गांव के समीप आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इस पर ना कोई स्थानीय पदाधिकारियों का ध्यान है ना ही एनएचआई के पदाधिकारियों का आखिर कब तक वाहन सवार दुर्घटना का शिकार होते रहे, वही क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली व सामाजिक लोगों की पहल पर ग्रामीणों ने जाम हटाया इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई से बचने के लिए मृतका के स्वजन शव लेकर अपने गांव चले गए।‌

Exit mobile version