Home मोहनिया अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी मां बेटी ट्रक ने रौंदा, मौत

अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी मां बेटी ट्रक ने रौंदा, मौत

घटना स्थल के समीप जीटी रोड जाम करते लोग

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के चांदनी चौक के करीब आधा किलोमीटर पूरब NH-30 मोड़ के समीप जीटी रोड पर सर्विस लेन के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से मां-बेटी सड़क पर गिर गई जिसके बाद तेज गति से आ रहे ट्रक दोनों को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी किरण देवी और उनके पुत्र कीर्ति कुमारी के रूप में की गई है घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा 3 घंटे तक जीटी रोड को जाम रखा गया और मांग की गई कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए एनएचआई जीटी रोड के सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाई जाए और एनएच 30 के मोड़ के समीप जहां-तहां वाहनों को खड़ा करने पर रोक लगाई जाए।

पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद लोग

घटना की सूचना पर मोहनिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और बीडीओ संजय कुमार दास पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते बजाते हुए जाम हटाया जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी दरअसल थाना क्षेत्र के मुन्ना सिंह की पत्नी किरण देवी का मायका मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव पंचायत भगवानपुर गांव में है किरण देवी अपनी दादी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए अपने बच्चों के साथ मायके आई हुई थी।

शनिवार को वह अपने जीजा के साथ बाइक पर 4 वर्षीय पुत्री कीर्ति कुमारी का इलाज कराने के लिए मोहनिया आ रही थी इस दौरान NH-30 मोड़ पर जैसे ही बाइक जीटी रोड के दक्षिण सर्विस लेन में आई तभी सामने से आ रही साइकिल को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और मां बेटी सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रही बालू लदे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही दोनों के दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा शव को सड़क पर आते हुए सड़क जाम कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाते हो जाते हैं उन्हें शांत कराया और शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version