Home मोहनिया मोबाइल चोरी मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा,...

मोबाइल चोरी मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर सोमवार की रात मोबाइल चोरी के मामले में आरोपित युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिस मामले में कैमूर पुलिस अधीक्षक हरीमोहन शुक्ल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनियां थाना के डायल 112 के एएसआई प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हरीमोहन शुक्ल ने इस मामले की जाँच की जिम्मेदारी मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार को  सौंपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसके देखा जा रहा था की एक डायल 112 की गाड़ी खड़ी है। वहीं एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी द्वारा डंडे से बेरहमी से पिटाई की जा रही है। बाल पकड़कर खींचा जा रहा है। गाड़ी में डंडे से ठूंसकर ठेला जा रहा है। मोहनियां पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने एक ट्रक चालक का मोबाइल चुराया था। चालक की सूचना पर डायल 112 नंबर पुलिस पहंची थी।

वही वीडियो वायरल होते ही कैमूर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि सत्यापन में पता चला कि मोहनियां थाना के डायल 112 के एएसआई प्रभात कुमार एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं साथ के गार्डों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। मोहनियां के डीएसपी की इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version